Monday, 23 March 2020

ये वो वक्त है

ये वो वक्त है जब आपकी जरुरत दुनिया के हर इंसान को है,
ये वो वक्त है जब कोई दुश्मन नहीं, सभी मानव १ डोर में बंधा है,
ये वो वक्त है जब जाति धर्म से ऊपर उठकर मानव सभ्यता को संजोना है,
ये वो वक्त है जब आपसी दुश्मनी भूलकर देशहित में काम करना है,
ये वो वक्त है जब आपको अपने सरकार को पूरा सहारा देना है,
ये वो वक्त है जब भीड़ से कहीं दूर आपको कुछ व्यवस्था बनाना है,
ये वो वक्त है जब आपको एकांत में अपने व्यवसाय के कुछ सूत्र बनाने है,
ये वो वक्त है जब आपको अपने साथ अपने मित्र परिजन का ध्यान रखना है,
ये वो वक्त है जब अपनों के साथ समय बिताना है,
ये वो वक्त है जब हम सब को अपनों के साथ विशिष्ठ समय बिताना है,
ये वो वक्त है जब आपको माता पिता का सेवा करना है,
ये वो वक्त है जब आपको सिर्फ और सिर्फ अपने घर पर रहना है,
ये वो वक्त है जब आपको दुनियां में भारत को सर्वश्रेष्ठ साबित करना है,
ये वो वक्त है जब आपको घर बैठकर कुछ सीखना है,
ये वो वक्त है जब आपको अपने ज्ञान को बांटना है,
ये वो वक्त है जब आपको कुछ बेहतरीन विशिष्ठ सामाजिक परिवर्तनशील लिखना है,
ये वो वक्त है जब आपको कुछ बेहतरीन विशिष्ठ परिवर्तनशील पढ़ना है,
ये वो वक्त है जब आपको वो करना है जो अपने कभी भी समय के आभाव में नहीं किया,
ये वो वक्त है जब आपको एक वायरस को हराना है,
ये वो वक्त है जब आपको एक संक्रमण से जीतना है,
ये वो वक्त है जब आपको एकांत में ध्यान लगाना है,
ये वो वक्त है जब आपको प्रभु को समझना है,
अपनों का ख्याल रखना है, देश बचाना है, दुनिया बचाना है,

जय श्री राम, राधे राधे,

No comments:

Post a Comment

Nirmit Camp Life & Came back to Gurgaon

D ear readers, You knew that I have reached the Naukuchiatal in my previous blog, As everyone knows that the entire Uttarakhand is the place...